
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दो दिन का अधिवेशन अहमदाबाद में हो रहा है जिसमें पूरे देश के कांग्रेस के नेता जुट रहे है इस अधिवेशन में कांग्रेस कई अहम बिंदुओं पर अपने नेताओं के साथ चर्चा करेगी साथ ही प्रदेशों में होने वाले चुनावों को लेकर भी इस अधिवेशन में रणनीति बनाई जाएगी। 8 से 9 अप्रैल तक चलने वाले इस अधिवेशन में उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता भी शामिल होने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके है उत्तराखंड कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ साथ पार्टी के तमाम विधायक और पदाधिकारी अहमदाबाद पहुंच चुके है।
