आदिल पाशा। उत्तराखंड में तीस अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू हो रही इसको लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने सरकार पर हमला बोलते हुए सलाह भी दी है। करण माहरा ने कहा कि चार धाम यात्रा सुखद हो क्योंकि राज्य की आर्थिकी में भी यात्रा का महत्वपूर्ण योगदान है पिछले साल जो हालात हुए थे वैसा नहीं होना चाहिए लोगों के स्वास्थ्य से बिल्कुल भी खिलवाड़ नहीं होना चाहिए और सरकार की जिम्मेदारी है जितने भी श्रद्धालु आयेंगे उनको दर्शन कराए जाए क्योंकि पिछले साल बहुत श्रद्धालु बिना दर्शन करे ही चले गए थे क्योंकि उनको पड़ाव से आगे जाने नहीं दिया उनके पैसे वही खर्च हो गए चार धाम यात्रा आस्था के साथ साथ यहां की आर्थिकी से भी जुड़ी है। साथ ही उन्होंने कहा कि चार धाम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए यात्रा सुखद रहे लेकिन सरकार को धरातल पर काम करने की ज़रूरत है सरकार को हर पहलू को ध्यान में रखकर यात्रा को सुगम बनाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
