देहरादून
एंकर – उत्तराखंड में चार धाम यात्रा चल रही है जिसके चलते देहरादून के हरबर्टपुर में भी पंजीकरण केंद्र बनाया गया है इसी बीच देहरादून ज़िले में तेज़ तूफान और बारिश हुई इसके चलते देहरादून के हरबर्टपुर में चार धाम पंजीकरण केंद्र पर भारी नुकसान हुआ गनीमत ये रही कि किसी को जनहानि नहीं हुई समय रहते सभी श्रद्धालुओं को प्रशासन के द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद श्रदालुओं ने कहा कि समय रहते पुलिस के जवानों ने उन्हें सही जगह शिफ्ट किया जिसके चलते कोई बड़ा हादसा होने से टल गया वहीं स्थानीय लोगो ने भी पुलिस के साथ श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर शाह ने कहा कि तेज़ हवा और बारिश के चलते टेंट छत्रीग्रस्त हो गए है समय रहते पुलिस के जवानों द्वारा श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।