
देहरादून। 10वां देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 7 नवंबर 2025 से पीवीआर सेंट्रियो मॉल में शुरू होगा उत्तराखंड का यह सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय सांस्कृतिक आयोजन 7 से 9 नवंबर तक दो स्थलों – पीवीआर सेंट्रियो मॉल और तुलास इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जाएगा।
आपको बता दे कि पिछले नौ सफल संस्करणों की तरह इस वर्ष भी अनेक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, अभिनेता, गायिका और कलाकार उत्तराखंड की जनता से सीधे संवाद करेंगे महोत्सव के आयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष फिल्म स्क्रीनिंग्स के साथ दो विशेष आयोजन उत्तराखंड टैलेंट हंट और आंगन बाजार प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। टैलेंट हंट प्रतियोगिता दो आयु वर्गों में होगीः 8 से 15 वर्ष और 16 वर्ष से अधिक, जिसमें प्रतिभागी नृत्य, गायन, अभिनय, कविता, मिमिक्री आदि विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
निर्णायक मंडल द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें महोत्सव के आगामी प्रोजेक्टों में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा।शर्मा ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य उत्तराखंड के युवा कलाकारों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहाँ वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें।समावेशिता के प्रतीक के रूप में, महोत्सव के पहले दिन नेत्रहीन दर्शकों के लिए फिल्म “जाने दो भी यारो” की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी, जो संवेदनशीलता और सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेगी।
पिछले दस वर्षों से देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का कार्य करता आ रहा है और कई कलाकार आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। इस आयोजन को देशभर के प्रमुख फिल्मकारों और कलाकारों से निरंतर सराहना मिलती रही है। प्रवेश निःशुल्क है।

Alright, alright, alright… okkingbet! Had some good luck there recently. Lots of options and pretty smooth overall. Highly recommend okkingbet okkingbet
Yo, wwb777game, you’re my go-to spot for some quick spins and maybe a big win! Always a fun time checking out the slots. Check it out for yourself here: wwb777game