
देहरादून।राज्य स्त्री शक्ति “तीलू रौतेली” एवं “आंगनबाड़ी कार्यकत्री” पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आज देहरादून में आयोजन किया गया इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की वही इस मौके पर उत्तराखंड सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रही।

आपको बता दे कि उत्तराखंड की 13 महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया वही इसके साथ साथ 33 महिलाओं को राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी पुरस्कार दिया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी सामर्थ्य से बढ़कर काम कर रही है और विभिन्न क्षेत्रों में कई नए आयाम स्थापित कर रही हैं सभी महिलाओं को सशक्त करना सरकार की जिम्मेदारी है और महिला सशक्तिकरण का असली काम हमारी आंगनबाड़ी बहनें ही करती है।
