
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान पालीगाड़ से करीब 4 किमी0 आगे सिलाई बैंड के पास हुये अतिवृष्टि (भूस्खलन) स्थल पर रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है पुलिस, फायर, SDRF, NDRF, राजस्व, NH बडकोट, स्वास्थ्य विभाग आदि आपदा राहत टीमें लगातार खोज एवं बचाव कार्य में जुटी है रात्रि में अतिवृष्टि (भूस्खलन) के दौरान उक्त स्थान/कैम्प मे 29 श्रमिक निवास कर रहे थे जिनमें 20 श्रमिक सुरक्षित है, जिनको रेस्क्यू टीम द्वारा प्रातः सुरक्षित स्थान(पालीगाड) शिफ्ट किया गया है। घटना मे अब तक 02 श्रमिकों की मौत हो गयी है, जिनके शवों को बडकोट तिलाडी व छटांगा के बीच यमुना नदी से बरामद किया गया है वहीं 07 लोग अभी लापता चल रहे हैं लापता लोगों की तलाशी हेतु सर्च अभियान जारी है।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा रेस्क्यू की पल-पल की अपडेट की निगरानी की जा रही है
लापता व्यक्तियों का विवरण
1- अनवीर धामी s/o प्रजन धामी, निवासी स्वामिकार्तिक खापर वार्ड नं 03 जिला बाजुरा नेपाल(40 वर्ष)
2- सर कटेल धामी w/o अनवीर धामी, निवासी उपरोक्त(32 वर्ष)- महिला
3- रोशन चौधरी s/o कुल्लू धारू, निवासी भीमपुरा थाना राजापुर जिला बर्दियां नेपाल(37 वर्ष)
4- कुल्लू थारू s/o कर्ण बहादुर, निवासी उपरोक्त(60 वर्ष)
5- जयचंद उर्फ बॉबी, निवासी कालिदास रोड देहरादून(38 वर्ष)
6- प्रिंस निवासी कालिदास रोड देहरादून(20 वर्ष)
7- छोटू कालिदास रोड देहरादून(22 वर्ष)
मृतक का विवरण
1- केवल विष्ट s/o बम बहादुर निवासी कर्ममोहनी, थाना राजापुर जिला नेपाल(43 वर्ष)
2- दूजेलाल निवासी पीलीभीत(55 वर्ष)।