उत्तराखंड की देहरादून पुलिस द्वारा लगातार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग मचाने, रैश ड्राइविंग/स्टंट ड्राइविंग करने वालों के विरूद्ध वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और पुलिस के द्वारा लगातार लोगो से ऐसा न करने की अपील की जा रही है पुलिस लगातार लोगो से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे है इसके बावजूद भी लोग सड़कों पर उतपात मचाते नज़र आते है जिनपर दून पुलिस लगातार शिकंजा कसने का काम कर रही है।
इसी को लेकर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमे कुछ युवक शराब के नशे में कार के बोनट पर बैठकर हुडदंग मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं का स्वत: संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित प्रभारी को निर्देश दिये गये। वीडियो के सम्बन्ध में जानकारी करने पर वीडियो मसूरी क्षेत्र का होने के सम्बन्ध में जानकारी मिली। वीडियो में दिख रहे वाहनों के नम्बरों से उनके मालिकों के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए घटना में सम्मिलित तीनों युवकों को मय वाहन थाने पर बुलाया गया। जहां तीनों अभियुक्तों को हिरासत मे लेते हुए घटना में प्रयुक्त 02 वाहनों को सीज किया गया अभियान लगातार जारी है।