मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत 18 जून से आवेदन शुरू हो रहे है आपको बता दे कि पिछले महीने हुई कैबिनेट बैठक में इसको मंजूरी मिली थी इसके साथ ही बीते दिन महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इस योजना को लांच किया।

मीडिया से बात करते हुए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश की अविवाहित, परित्यक्ता, तलाकशुदा, निराश्रित और विकलांग एकल महिलाओं को इस योजना के दायरे में लाया गया है और इस योजना में पात्र महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ₹200000 तक के प्रोजेक्ट स्वीकार किए जाएंगे जिसमें से 75% हिस्सा सब्सिडी यानी अनुदान के रूप में रहेगा और लाभार्थियों को सिर्फ 25 फ़ीसदी हिस्सा ही व्यवसाय में अपने पास से लगाना होगा।

इसके साथ ही रेखा आर्या ने बताया कि पहले साल इस योजना के तहत कम से कम 2000 महिलाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और समय के साथ साथ इसको बढ़ाया जाएगा। इस योजना के के लिए आवेदन 18 जून से 31 जुलाई तक किया जाएगा।