हरिद्वार – उत्तराखंड में पर्यटकों द्वारा आए दिन उत्पात मचाने के वीडियो सामने आ रहे है इसी बीच हरिद्वार से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पंजाब से आए हुए पर्यटक हरिद्वार के हर की पौड़ी पर स्थानीय लोगो से भीड़ गए और वहां जमकर उत्पात मचा।
आपको बता दे कि हरिद्वार में हर की पौड़ी के निकट बीच सड़क पर लाठी डंडों से मारपीट का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि डोने पत्तल के कूड़े का विवाद लड़ाई झगड़े में हुआ बदल गया ।
हरकी पैड़ी के पास झगड़ा करने वाले असामाजिक तत्वों पर हरिद्वार पुलिस द्वारा तत्काल“ऑपरेशन लगाम” के तहत कोतवाली नगर में कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार डोने-पत्तल और कूड़े के मामूली विवाद को लेकर हरकी पैड़ी चौकी के पास दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई उसके बाद मामला देखते ही देखते झगड़े में बदल गया। झगड़े के कारण हरकी पैड़ी क्षेत्र की शांति और व्यवस्था प्रभावित होने लगी। स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लेते हुए कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन लगाम’ के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई करते हुए दंगा फैलाने वाले 06 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई ओर साफ संदेश पुलिस के द्वारा दिया गया है कि किसी भी कीमत पर असामाजिक तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा, पुलिस के द्वारा इन लोगों पर कार्यवाही की गई।
प्रथम पक्ष-
- राजा पुत्र रघुनंदन भगत निवासी गुलाटी रेस्टोरेंट नियर हरकी पैड़ी कोतवाली नगर, हरिद्वार
- पवन पुत्र राजबहादुर निवासी उपरोक्त
द्वितीय पक्ष-
- सीपू पुत्र वीरेंद्र, निवासी इंडस्ट्रीज एरिया, जालंधर पंजाब
- रोहित पुत्र अनूप लाल, निवासी उपरोक्त
- वंश पुत्र जितेंद्र निवासी उपरोक्त
- शुभम पुत्र कृष्ण कुमार निवासी उपरोक्त