पिछले तीन दिनों से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वीवीआईपी भ्रमण रहे इसके लिए पुलिस के द्वारा यातायात से लगाकर सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख़्ता इंतेजाम किए गए है वीवीआईपी भ्रमण के पश्चात सड़को पर बड़े यातायात के दबाव को कम करने तथा यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने स्वंय सडकों पर उतरकर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और साथ ही यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उनका उत्साहवर्धन किया गया, साथ ही इसी समर्पण भाव के साथ भविष्य में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिये उन्हें प्रोत्साहित किया गया।