दो चरणों में होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कर पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी करने के बाद पत्रकारों से बात की।राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को दो चरणों में कराया जाएगा प्रथम चरण का मतदान 10 जुलाई व दूसरे चरण का मतदान 15 जुलाई को होगा दोनों चरणों के चुनाव की मतगणना 19 जुलाई को होगा।
आपको बात दे कि 25 जून से 28 जून तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे उसके बाद 29 जून से 1 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच होगी फ़िर 2 जुलाई को जो लोग नाम वापिस लेना चाहते है वो नाम वापिस ले सकेंगे।
बताते चले कि उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद को छोड़कर 12 जनपदों में होंगे त्रिस्तरीय चुनाव कराए जाएंगे सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी सूचना जारी करेंगे। सभी नामांकन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे। पहले चरण में चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह का आवंटन 3 जुलाई को किया जाएगा जबकि दूसरे चरण में लिए चुनाव चिन्ह 8 जुलाई को आवंटित किया जाएगा।दो चरणों में होने वाले इस चुनाव में मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा ।
उत्तराखंड में आज से लागू होगी आदर्श आचार संहिता


उत्तराखंड में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और जब तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के परिणाम नहीं आ जाते तब तक ये प्रभावी रूप से लागू रहेगी उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले और सभी नगरीय निकाय क्षेत्र आदर्श आचार संहिता से बाहर है क्योंकि वहां चुनाव नहीं होने है इसलिए इन क्षेत्रों को आदर्श आचार संहिता से बाहर रखा गया है।