देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित डाकरा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विधायक निधि से निर्मित हुए 20 किलोवाट सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया लाभग 10 लाख की लागत से निर्मित यह सोलर प्लांट डाकरा स्थित गुरुद्वारा में स्थापित किया गया है और लगभग 3000 यूनिट प्रतिमाह बिजली का उत्पादन इस सयंत्र के माध्यम से होगा।
उद्घाटन के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पिछले वर्ष 14 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर यह घोषणा की थी कि गुरुद्वारा साहिब परिसर में 20 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा, तब वह सिर्फ एक घोषणा नहीं थी, वह एक प्रतिबद्धता थी, एक वादा था और उन्होंने कहा कि करीब 10 लाख 10 हजार की लागत से 20 किलोवाट क्षमता वाला यह सौर पावर प्लांट अब पूरी तरह स्थापित हो चुका है इससे प्रतिदिन 100 यूनिट और महीने में लगभग 3000 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इसके लगने से गुरुद्वारा साहिब बिजली के क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर हो गया है और अपनी बिजली खुद बनाएगा, और अपनी बनाई बिजली खुद उपयोग करेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार इस हरित क्रांति को रोजगार के साथ जोड़ा है “मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना” इसका जीवंत उदाहरण है, जो प्रधानमंत्री मोदी के वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड के संकल्प को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड का हर पर्वतीय गांव, हर नौजवान, इस योजना के माध्यम से रोज़गार भी पा रहा है और ऊर्जा का सशक्त उत्पादनकर्ता भी बन रहा है।