उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का फेसबुक पर भावुक करने वाला एक पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि उनका बेटा आनंद उनके साथ कुछ समय गुजारना चाहता है उन्होंने ये भी कहा कि इसके पीछे वजह क्या है वो नहीं जानते लेकिन वो राजनीति में जो भी रास्ता चुने वो सही हो उन्होंने फ़िर भी उनको कांग्रेस में बने रहने की हिदायत जरूर दी है और अपनी बेटी हरिद्वार से विधायक अनुपमा रावत और हरिद्वार लोकसभा से कांग्रेस से 2024 में चुनाव लड़ चुके वीरेंद्र रावत नाराज़ नज़र आ रहे है और लिख रहे है कि इन दोनों के पास मेरे लिए समय नहीं है। *हरीश रावत का फेसबुक पर पोस्ट -* पिछले कुछ दिनों से मैं प्रयास कर रहा हूँ कि आनंद, मेरे मझेले पुत्र मेरे साथ रहें। मेरे साथ रहने के आग्रह को लेकर #आनन्द के मन में क्या है, यह मैंने उनसे अभी बात नहीं की है! मगर मेरे मन में यह बात बार-बार उमड़ती है कि मेरे परिवार से जो सार्वजनिक जीवन में है उनमें से कोई व्यक्ति इस उत्तराखंडियत की मशाल को लेकर मैं चल रहा हूं उसकी बात करे, उसके मिशन के लिए अपने को समर्पित करे। राजनीति में वह कौन सा रास्ता चुने मैं इसकी भी बंदिश नहीं लगाऊंगा। यह अलग बात है, मैं चाहूंगा कि वह रास्ता कांग्रेस का ही हो। मेरी बेटी अनुपमा राजनीति में है, वह हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक है, वह उस हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र की सेवा में इतना रम गई है की उसे कभी बच्चे और घर भी दिखाई नहीं देता है और बड़े बेटे हैं विरेंद्र वह भी ऐसे हरिद्वार मय हो गए हैं कि वह हरिद्वार से इतर मेरे राजनीतिक सोच को आगे बढ़ाने और आगे लेकर के चलने में देहरादून में ही मेरी मदद करने को तैयार नहीं हैं, समय ही नहीं निकाल पाते हैं।मैं प्रयास कर रहा हूं कि आनंद में वह रुचि पैदा हो। देखता हूं कितनी सफलता मिलती है?