देहरादून के मियांवाला में चौधरी परिवार के द्वारा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रीमद भागवत गीता का आयोजन किया गया ये आयोजन 18 अगस्त से प्रारंभ होकर 24 अगस्त को संपन्न हुआ। इस आयोजन के मौके पर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक
पूजा और संकल्प हुआ इसके बाद शाम को 3 बजे से 7 बजे तक भागवत कथा का विस्तृत वर्णन एवं श्लोक समेत विवरण दिया ।
कथावाचक आचार्य रोशन डबराल जी द्वारा भागवत का विस्तृत वर्णन पेश किया गया जिसमें सभी श्रोतागण मुग्ध हो गए और कई परिवारों ने भविष्य में इनके द्वारा भागवत कथा का आयोजन करवाने का फैसला किया गया, समस्त परिवारजनो और मित्र गणों की इस पर्व में सुंदर सहभागिता रही। इस आयोजन में कुल पुरोहित दिवाकर चंद बलूनी,देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल, रायपुर से विधायक उमेश शर्मा काऊ भी शामिल हुए।
पूजा के दौरान जितेंद्र चौधरी,चौधरी वीरेंद्र सिंह, चौधरी धीरेंद्र सिंह, अविनाश चौधरी, आशीष चौहान, राहुल चौहान व प्रियंका चौहान सभी ने अपने अथक प्रयासों से शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी अपनी सहभागिता निभाई। इस मौके पर चौधरी परिवार के पौत्र अर्णव चौहान व आनव चौहान भी शामिल रहे।