देहरादून । नशा तस्करों के खिलाफ़ दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है दून पुलिस एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में लगातार ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजा कस रही है सैकड़ों ड्रग्स माफियाओं को दून पुलिस सलाखों के पीछे भेज चुकी हैं इसी क्रम में थाना सेलाकुई पर गठित पुलिस टीम द्वारा द्वारा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान 27/08/25 को मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों जिसमेंअंकित पाल और रजनीश कुमार को 498 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया इन अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त चरस वो नेरवा हिमाचल प्रदेश से वीरू नाम के एक स्थानीय ड्रग पैडलर से सस्ते दामों में खरीद कर लाये थे, जिसे वो स्थानीय नशेडियों को थोडी-थोडी मात्रा में महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे पर इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दून पुलिस ने नशा तस्करों के पास से लगभग 01 लाख रू0 मूल्य की 498 ग्राम अवैध चरस के साथ बरामद की है। पुलिस टीम में उ0नि0 पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई, व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार,उ0नि0 अनित कुमार,कां0 बृजेश,कां0 उपेंद्र भंडारी,कां0 प्रवीण,कां0 मुकेश शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *