देहरादून। उत्तराखंड से मानसून जाने का नाम नहीं ले रहा है पूरे प्रदेश में ही चाहे पहाड़ी ज़िले हो या मैदानी लगातार भारी वर्षा हो रही है जिस कारण लोगों का जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है अगस्त महीने की बात करे तो लगातार स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी रही है। आज फ़िर भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड के कई जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों की छुट्टी की गई है जिसमें देहरादून जिला भी शमिल है।

मौसम केंद्र देहरादून ने आज भी छह जनपदों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने इन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया । देहरादून और उत्तरकाशी जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी एवं बागेश्वर मे भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश के 11 जनपदों में आज स्कूल रहेंगे बंद अल्मोड़ा,पिथौरागढ़,चंपावत,चमोली,उत्तरकाशी,पौड़ी ,बागेश्वर,रुद्रप्रयाग,नैनीताल और देहरादून में आज स्कूलों की छुट्टी है कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केन्द्रो मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के चलते आज अवकाश है।
