
दिल्ली/जम्मू कश्मीर। देश के कई हिस्सों में इस बार मानसून ने तबाही मचाई जिससे हजारों लोग घरों से वीरान हो गए ना जाने कितने लोगो की जान चली गई ऐसे ही पीड़ित लोगो के लिए फरिश्ता बनी JDA फाउंडेशन की टीम। उत्तराखंड के धराली में आई आपदा हो या जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बाढ़ जैसे हालात सभी जगह JDA फाउंडेशन की टीम ने जाकर आपदा पीड़ित लोगो की हर तरह से मदद की जिसके लिए JDA फाउंडेशन के संस्थापक जुनैद सिद्दीकी उनका परिवार और फाउंडेशन की पूरी टीम बधाई का पात्र है।

रोटी, कपड़ा और दवाई किश्तवाड़ में JDA फाउंडेशन ने घर घर पहुंचाई
आपको बता दे कि जैसे ही JDA फाउंडेशन को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद तबाही की खबर मिली तो JDA फाउंडेशन ने चौधरी नवेद के नेतृत्व में एक टीम को कश्मीर के किश्तवाड़ में भेजा और टीम ने वहां लोगों की खूब मदद की। लोगो के लिए खाने का इंतजाम, उनके लिए कपड़े और बीमार लोगों के लिए टीम ने दवाई भी मुहैया कराई। काफी दिन किश्तवाड़ में रहने के बाद टीम वापिस आई और अब अगले मिशन के लिए निकल पड़ी।

नया मिशन पंजाब
आपको बता दे कि इस समय पंजाब भारी मुश्किलों से गुजर रहा है पंजाब के आधे हिस्से में पानी भरा हुआ है लोगो में हाहाकार मचा हुआ है अभी JDA फाउंडेशन टीम कश्मीर से वापिस आई थी लेकिन पंजाब के हालात देखते हुए टीम ने पंजाब के लिए प्रस्थान कर लिया है अब टीम पंजाब में रेस्क्यू का काम करेंगी और जिन लोगों को जो भी ज़रूरत है उनको पूरा करने का काम करेंगी।

आपको बता दे कि आज के समय में JDA फाउंडेशन लोगो की खूब मदद कर रहा है देश के कोने कोने में JDA ने पहुंचकर वहां के पीड़ित लोगो की मदद की और आज भी ये सिलसिला बादस्तूर जारी है इसके चलते JDA फाउंडेशन को लोगो की खूब दुवाएं मिल रही है।
