देहरादून। महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी देहरादून द्वारा एसपी ऋषिकेश जया बलूनी को सौंपी गई है आपको बता दे कि निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस द्वारा नोटिस जारी किया है और सर्वे में लिये गये तथ्यात्मक आकंडो के साथ 3 दिन के अंदर पेश होने के निर्देश भी दिए गए है।
आपको ये भी बता दे कि कंपनी द्वारा निजी सर्वे /डेटा साइंस कम्पनी पी वैल्यू एनालिटिक्स द्वारा समाचार पत्र के माध्यम से महिला सुरक्षा को लेकर प्रकाशित की गयी जिसमें देहरादून को देश के 10 असुरक्षित शहरो में स्थान दिया गया है, उक्त रिपोर्ट में अंकित तथ्य व आकंडे, जो सरकारी आकंडो से एकदम विपरित है तथा उक्त रिपोर्ट के प्रकाशित होने से देहरादून में अभिभावको, महिलाओं तथा युवतियों के मध्य सुरक्षा को लेकर बने नकारात्मक माहौल के दृष्टिगत सर्वे रिपोर्ट के सभी तथ्यो के परीक्षण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश को जाँच सौपी गई है।
इस रिपोर्ट को लेकर उत्तराखंड महिला आयोग ने भी तीखी नाराजगी जाहिर की है और उन्होंने भी कंपनी से रिपोर्ट तलब की है अब देहरादून पुलिस द्वारा ये कार्यवाही की गई है।