
आदिल पाशा। उत्तराखंड में एक बार फिर नमक म4 मिलावट की खबरें आई है जहां पिछली बार रामनगर में सरकारी राशन में मिलने वाले नमक में छोटी छोटी बजरी की शिकायत सामने आई थी वहीं इस बार नमक के रेत की ख़बर ने सबको चौंका दिया है और विपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े कर दिए है। देहरादून में खराब नमक की शिकायत पर प्रशासन ने भी बड़ी कार्रवाई की है प्रशासन ने 19 सरकारी राशन की दुकानों पर छापेमारी की है और नमक के सैंपल जांच के लिए भेजे है।
आपको बता दे कि प्रदेश में सरकारी राशन वितरण प्रणाली द्वारा नमक में मिलावट को लेकर वाइरल विडिओ सुर्खियों में है, दावा किया जा रहा है की नमक में रेत और मिट्टी के कण मिलाये गये है, खास बात ये है कि यह नमक सरकारी ब्रांडिंग के तहत वितरित किया जा रहा है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फोटो भी छपी है, मिलावट के वीडियो के सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप सा मचा हुआ है जिसको लेकर सरकार पर सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे है, वही भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया की मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले की जांच के लिए तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिये है, अधिकारी भी तथ्यात्मक जांच कर रहे है और यदि वास्तव में कोई मिलावट जैसी बात सामने आती है तो निश्चित रूप से सरकार उस पर कार्यवाही करेगी।
