देहरादून। उत्तराखंड राज्य में इस बार भारी बारिश और भूसंखलन के चलते भारी नुकसान हुआ है जिसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार ने आर्थिक मदद के लिए कहा था और राज्य की तरफ से बताया गया था कि रहे में लगभग 2000 करोड़ का नुकसान हुआ है और केंद्र सरकार से तकरीबन 5700 करोड़ का पैकेज देने के लिए ज्ञापन दिया गया था। उसी को लेकर अंतर मंत्रालय की केंद्रीय टीम सोमवार को देहरादून पहुंची और इस दौरान टीम ने विभिन्न जनपदों में आपदा से हुई क्षति का आकलन किया।

इसके साथ साथ टीम को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने टीम को आपदा से हुई क्षति के बारे में एक प्रस्तुतिकरण भी दिया। इसके बाद यह टीम धरातल पर स्थिति का जायजा लेने के लिए देहरादून से निकल गई है है। अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर व नैनीताल का भ्रमण करेगी। इस टीम का नेतृत्व श्री आर. प्रसना, संयुक्त सचिव गृह मंत्रालय कर रहे हैं। टीम के साथ अन्य छह सदस्य भी रहेंगे, जिनमें अनु सचिव शेर बहादुर, अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, उप निदेशक विकास सचान, मुख्य अभियंता पंकज सिंह, निदेशक डॉ. वीरेन्द्र सिंह शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *