देहरादून। पड़ोसी देश नेपाल में इस समय राजनैतिक उथल पुथल मची हुई है इन्हीं राजनीतिक हालातों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य से जुड़ी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर उच्चाधिकारियों, सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

आपको बता दे कि नेपाल के साथ हमारे सांस्कृतिक और पारिवारिक संबंध गहरे हैं इसलिए जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए नेपाली नागरिकों से संयमित और सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने व सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही किसी भी अफवाह पर त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने, गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्थानीय प्रशासन और खुफिया एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किए जाने, सीमा क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर गश्त बढ़ाए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर मुख्य सचिव आनंदवर्धन, डीजीपी दीपम सेठ, डीजी सूचना बंसीधर तिवारी के साथ साथ शासन, प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *