
देहरादून। राज्य में इस वर्ष भारी बारिश के चलते काफ़ी नुकसान हुआ है अकेले उत्तरकाशी में देखा जाए तो हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है आपदा से राज्य में हुए नुकसान को राज्य सरकार ने 2000 हज़ार करोड़ के नुकसान का आंकलन किया था और केंद्र सरकार से 5700 करोड़ पैकेज की मांग की थी जिसपर केंद्र सरकार की तरफ से राज्य में नुकसान का आंकलन करने के लिए टीम ने दौरा भी किया है अब इस नुकसान को देखते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने प्रधानमंत्री से राज्य के लिए ₹20,000 करोड़ के विशेष राहत पैकेज की मांग की है।

करन माहरा का कहना है कि राज्य की मौजूदा आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए और प्रभावित हर परिवार को कम से कम 10-10 लाख की तत्काल सहायता मिले। उन्होंने कहा कि अकेले जोशीमठ के पुनर्निर्माण में ही 6,000 करोड़ की ज़रूरत है, जबकि धामी सरकार ने केंद्र से केवल 5,700 करोड़ मांगे हैं। करन माहरा ने केन्द्र और राज्य सरकार से विशेषज्ञ टीमों की तैनाती कर भविष्य की आपदाओं से निपटने की ठोस रणनीति बनाने की भी मांग की है।