
देहरादून। उत्तराखंड में आपदा से किसानों की फसलों को काफ़ी नुकसान हुआ है इसको लेकर राज्य सरकार की तरफ से जल्द से जल्द किसानों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान मंत्री ने जनपद उत्तरकाशी में सी-ग्रेड के फलों के लिए तीन दिन के भीतर कांटा लगाने के निर्देश दिए साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली में अधिक से अधिक किसानों को एप्पल मिशन के अंतर्गत सहायता उपलब्ध कराने पर जोर दिया।उन्होंने अधिकारियों को जायका परियोजना पर कार्य तेज करने, नवंबर माह से प्लांटेशन शुरू करने और जायका का कैलेंडर शीघ्र जारी करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में मंत्री ने घेरबाड़ के बकाया भुगतान को तत्काल करने के निर्देश भी दिए।बैठक में सहायक कृषि अधिकारियों के वेतन विसंगतियों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सहायक कृषि अधिकारियों ग्रेड – 3 और ग्रेड – 2 की तैनाती पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों की बाध्यता समाप्त करने का प्रस्ताव भेजें। मंत्री ने विभाग में मॉली के रिक्त 400 से अधिक पदों की भर्ती प्रक्रिया 30 सितम्बर तक पूर्ण करने के भी आदेश दिए।इस अवसर पर सचिव कृषि एसएन पांडेय, कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

