
देहरादून। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है और मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को भी साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में कोतवाली पटेलनगर , कोतवाली विकासनगर, थाना कालसी, और थाना राजपुर में ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है जिसमें 2 महिला तस्करों के साथ 7 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 10.79 ग्राम अवैध स्मैक,750 ग्राम चरस,5 किलो 11 ग्राम अवैध गांजा, व 1380 नशीले कैप्सूल और टैबलेट बरामद हुए है इस दौरान तस्करी में शामिल 3 वाहनों को भी जब्त किया गया है।

