Oplus_131072

देहरादून। इस बार उत्तराखंड में अतिवृष्टि ने खूब तबाही मचाई है देर रात देहरादून के सहस्त्रधारा में बहुत नुकसान हुआ है इसके साथ साथ शहर से जाने वाले कई मार्ग अवरुद्ध हुए है देहरादून से मसूरी रोड पर जगह जगह मलबा आने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध है वहीं प्रेमनगर में नंदा की चौकी के पास पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण देहरादून विकासनगर मार्ग भी अवरुद्ध है साथ ही हरिद्वार देहरादून मार्ग पर फन वैली के पास भी सड़क बह गई है।

सीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, केंद्रीय ग्रह मंत्री ने ने सीएम से दूरभाष पर बात की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की घटना पर दुःख व्यक्त किया है मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं मुख्यमंत्री ने भी जगह जगह स्थलीय निरीक्षण किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हालात के बारे में सीएम धामी से बातचीत की।

भारी बारिश के चलते ये मार्ग हुआ बंद

देहरादून- पौंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रेमनगर नन्दा की चौकी के पास पुल का एक हिस्सा टूट गया है, जिससे उक्त मार्ग पर यातायत पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। पुलिस द्वारा देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले यातायात को पंडितवाड़ी रांगड़वाला तिराहे से तथा विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले यातायात को सिघनीवाला तिराहे से डायवर्ट किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों ओर पुलिस बल को नियुक्त किया गया है।

मसूरी देहरादून मार्ग पूर्ण रूप से बाधित

लगातार हो रही भारी बरसात के कारण मसूरी- देहरादून मार्ग पर कई स्थानों पर मलवा आने के कारण उक्त मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्ध है। पुलिस द्वारा अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर मार्ग को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।अतः मसूरी आने वाला पर्यटकों से अनुरोध है कि कृपया मार्ग खुलने तक उक्त मार्ग में किसी प्रकार की आवाजाही न करें।मार्ग खुलने पर अवगत कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *