
देहरादून। 15 तारीख की रात को लोग देहरादून और आसपास के इलाकों में आराम से सो रहे थे इसी बीच तेज़ बारिश के चलते आई आपदा ने ऐसा तांडव मचाया कि सुबह होते होते ना जाने कितनो ने अपनो को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया 16 तारीख की सुबह जब हुई तो देहरादून के आसपास चारों तरफ़ से दुखद भरी खबरें आ रही थी शाम होते होते पूरे जिले में 13 लोगों की मौत हो चुकी थी और 16 लोग लापता हो गए थे जिनको तलाश करने के लिए स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई थी।

देहरादून ज़िले में तांडव की 9 घटनाएं हुई जिसमें 13 जाने चली गई 16 लोग लापता हो गए वही तीन लोग घायल भी हुए है
1 देहरादून में सहस्त्रधारा से 3 किलोमीटर आगे कर्लीगार्ड और मंदझरा गांव में बादल फटने से 6 लोग लापता हो गए।
2 दूसरी घटना झड़ी पानी की है जहां पहाड़ से एक मकान के ऊपर मलबा गिर गया और इसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 1 घायल हो गया।
3 तीसरी घटना शहर में मसूरी रोड पर डी आई टी कॉलेज के पास की है जहां 2 लोग पानी में बह गए और उनकी मृत्यु हो गई।
4 चौथी घटना प्रेमनगर देवभूमि कॉलेज के पास की है जहां मांडूवाला में एक हास्टल में 400 से 500 बच्चे फंस गए थे जिन्हें स्थानीय पुलिस एसडीआरएफ की टीमों ने सकुशल रेस्क्यू किया।
5 पांचवीं घटना कालसी के पास जजरेट की है जहां पहाड़ी से एक व्यक्ति के ऊपर पत्थर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
6 छठी घटना भगत सिंह कॉलोनी की है जहां 2 व्यक्तियों के पानी से शव बरामद हुए है।
7 सातवीं घटना राजपुर में शिखर फॉल की है जहां दो लोग लापता है।
8 आठवीं घटना टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास की है जहां से दो लोग लापता है।
9 नौवीं घटना बहुत ही दुखदाई है यह घटना पलवल विकासनगर सहसपुर से है जहां एक टैक्टर ट्रॉली पानी में बह गए इसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए।
