
देहरादून। कोतवाली नगर क्षेत्र के सहारनपुर चौक पर गाड़ी में सवार युवकों ने एक युवक पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की हालांकि युवक को गोली नहीं लगी और वो बाल बाल बच गया।
आपको बता दे कि आसिफ मलिक पुत्र यासीन मलिक निवासी मेहुवाला, पटेलनगर द्वारा थाना कोतवाली पर प्रार्थना पत्र दिया कि वह अपने दोस्त हसन के साथ लाल पुल से सहारनपुर चौक की तरफ जा रहा था, इस दौरान माता वाला बाग के पास काले रंग की kia कार में बैठे व्यक्तियों द्वारा उन्हें हाथ देकर रुकने का इशारा किया तथा ओवरटेक करते हुए उनकी तरफ मारने की नीयत से पिस्टल से दो बार फायर किया।

वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उसके अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर तत्काल अलग अलग टीमो का गठन किया गया। गठित टीमो द्वारा घटना स्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटजो को चेक करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया साथ ही सुरागरसी पतारसी कर सर्विलांस ले माध्यम से भी घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर घटना में तीन अभियुक्तो 1- यश ठाकुर 2- देवराज 3- प्रिंस रोसवाल को घटना में प्रयुक्त वाहन सँ०- UP 12 BY 9995 kia Sonat के साथ गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में अभियुक्त यश ठाकुर द्वारा बताया गया कि उसकी तथा उसके साथियों की आसिफ उर्फ बाबा के साथ पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते अभियुक्त यश ठाकुर के कहने पर अन्य अभियुक्तों द्वारा योजना बनाकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया था, घटना में गिरफ्तार अभियुक्तो के साथ 04 अन्य अभियुक्त ऋतिक, सागर, भानु तथा उधम प्रधान भी घटना में शामिल थे। अभियुक्त यश ठाकुर के कहने पर घटना में शामिल अभियुक्त देवराज, प्रिंस रोसवाल, ऋतिक, सागर, भानु तथा उधम प्रधान, प्रिंस की KIA SONAT गाड़ी से देहरादून आये थे उक्त घटना के बाद अभियुक्त भानु द्वारा अपने साथियों के साथ कनखल में तथा अभियुक्त उधम प्रधान द्वारा रुड़की में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसमे हरिद्वार पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तो को देहरादून की घटना में प्रयुक्त पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों ऋतिक तथा सागर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। *