
देहरादून। ख़बर देहरादून से है जहां मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अंतर्गत स्वीकृत मानचित्र के बिना कार्य किया जा रहा है और जब एमडीडीए के अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य का मानचित्र मांगा गया तो संपत्ति स्वामी ने निर्माण कार्य का फर्जी नक्शा अधिकारी को दिखाया।
पूरा मामला देहरादून के राजपुर रोड का है जहां एक कमर्शियल और आवासीय भवन का निर्माण किया जा रहा है जब एमडीडीए के अधिकारियों ने उक्त निर्माण कार्य का नक्शा मांगा तो पता चला वो नक्शा एमडीडीए से पास नहीं है जिस संबद्ध में एमडीडीए द्वारा 26 जून को एक नोटिस जारी किया गया जिसके बाद एक जुलाई को इस प्रकरण की सुनवाई हुई लेकिन उसमें भी संपति स्वामी द्वारा कोई अहम दस्तावेज पेश नहीं किया गया।
एमडीडीए के अधिकारियों का कहना है कि उक्त नक्शा पूरी तरह फर्जी है और भू स्वामी तो कोई भी ऐसा दस्तावेज अभी तक पेश नहीं किया गया इस संबद्ध में उक्त निर्माण के सील के साथ साथ फर्जी नक्शे के संबंध में कानूनी कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।

उधर उक्त संपत्ति के मालिक से जब बात की गई तो उन्होंने नक्शा पास कराकर निर्माण कार्य करने की बात कही और उनका कहना है कि उनके पास निर्माण कार्य का जो नक्शा है वो वैध है। हालांकि एमडीडीए के अधिकारी अपनी जांच में उक्त नक्शे को फर्जी बता चुके है अब देखना ये होगा कि प्राधिकरण की तरफ से किस तरह की कार्यवाही अमल में लाई जाती है।