
नंदानगर,चमोली । चमोली ज़िले के नंदानगर क्षेत्र के कुन्तरी लगा फाली में रेस्क्यू टीमों का बड़ा अभियान चल रहा है स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और स्थानीय लोग मिलकर रेस्क्यू कर रहे है। आपको बता दे कि इस गांव में 16 घंटे बाद मलबे में दबे कुंवर सिंह को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और उनकी भी हालत स्थिर बताई जा रही।

आपदा में दबे अन्य लोगों की खोजबीन भी लगातार जारी है प्रशासन का दावा है कि राहत-बचाव में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जा रही है और जो लोग अभी भी मलबे में दबे है सभी को जल्द से जल्द निकालने का प्रयास किया जा रहा ह
नंदप्रयाग-नंदानगर सड़क भी बंद हो गई है इस सड़क पर जगह-जगह बोल्डर और मलबा गिरने से संपर्क टूटा हुआ है भारी बारिश से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है कई पेड़ गिरे हुए है लोग कई किलोमीटर का रास्ता पैदल ही तय कर रहे है। सैंती लगा कुंतरी, फाली लगा कुंतरी और धुर्मा गांव में कई मकान मलबे में दबे है फाली लगा कुंतरी में 20 और सैंती लगा कुंतरी में 18 परिवार प्रभावित हुए है।