
देहरादून। इस वर्ष उत्तराखंड में मानसून रुकने का नाम नहीं ले रहा है पूरे प्रदेश में भारी बारिश के चलते त्राहिमाम त्राहिमाम हुआ है राज्य में कई ज़िलों में आपदा ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है इसी बीच मौसम केंद्र देहरादून ने टिहरी और देहरादून में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

देहरादून शहर के साथ साथ सुधोवाला, लच्छीवाला, हर्रावाला, धनोल्टी में भारी बारिश की संभावना जताई है वहीं टिहरी ज़िले के कनाताल, चंबा, सहिया, लक्सर, कालसी तथा इनके आस पास के क्षेत्रो मे बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने/भारी बारिश होने/तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना जताई गई है।