
देहरादून। राजधानी देहरादून में होटल से चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दे कोतवाली डालनवाला पर दिनांक 19-09-25 को वादी रवि चड्डा पुत्र बी0आर0 चड्डा निवासी- सी-21 देवभूमि अपार्टमेंट, देयोंघाट, सोलन, हिमाचल प्रदेश द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि वे किसी काम के सिलसिले में देहरादून आये थे तथा होटल स्टेटस इन ओल्ड सर्वे रोड देहरादून में ठहरे हुए थे, इस दौरान रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके होटल के कमरे से उनका एक लैपटॉप, लैपटॉप चार्जर, लैपटॉप बैग, मोबाइल फोन, वाहन की चाबी, आधार कार्ड व पैनकार्ड चोरी कर लिये। तहरीर के आधार पर तत्काल थाना डालनवाला पर मु०अ०सं०- 134/2025 धारा 305 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर कोतवाली डालनवाला द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तथा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों से दिनांक 21-09-25 को टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कान्वेंट रोड परेड ग्राउण्ड के पास से घटना में शामिल 02 अभियुक्तो (1) उदय जायसवाल पुत्र राजेश जायसवाल व (2) लक्की कुमार पुत्र देवराज कुमार को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी विवरण
*01- लैपटॉप लेनेवो कंपनी काले रंग का मय बैग – 0102- घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी संख्या UK07HE4180 एंटार्क03- मोबाइल फोन रेडमी कंपनी रंग काला- 0104- मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी रंग स्काई ब्लू- 0105- मोबाइल फोन रेडमी कंपनी रंग सफेद- 106- मोबाइल फोन मोटोरोला कम्पनी रंग काला व सफेद- 107- मोबाइल फोन रेडमी कंपनी रंग ब्लू कलर- 108- लैपटॉप का चार्जर
*पुलिस टीम*
01- प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल, कोतवाली डालनवाला, देहरादून02-उ0नि0 रवि प्रसाद कवि, चौकी प्रभारी करनपुर03- कानि0 विजय सिंह04- का0 पंकज मलासी05- कां0 संदीप कुमार06- का0 विनय कुमार07- का0 आशीष, SOG देहरादून (सर्विलांस टीम)