
मसूरी, 26 सितम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी के गांधी चौक स्थित हवा घर में लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान, वन विभाग और एमडीडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री ने आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों, पेयजल लाइन, विद्युत एवं सीवर लाइन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के जल्द से जल्द सुधार के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि विंटर सीजन शुरू होने से पहले सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह तक सभी मरम्मत एवं सुधार कार्य पूर्ण कर लें।

पेयजल समस्या को लेकर उन्होंने जल संस्थान और पेयजल निगम को पाइपलाइन की शीघ्र मरम्मत और नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।बैठक के बाद मंत्री जोशी ने पटरी व्यापारियों एवं आपदा प्रभावित लोगों को राशन किट भी वितरित की। इसके उपरांत उन्होंने मसूरी में एबीवीपी के प्रत्याशियों से भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी लौटते समय अतिवृष्टि से हुए नुकसान देहरादून – मसूरी मार्ग के पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया और अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से युद्ध स्तर पर पुनर्निर्माण के कार्यों के करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल, आशीष राणा, अरविन्द सेमवाल सहित सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Interesting analysis! Seeing strong potential in Philippine sports betting, especially with platforms like ok games download offering easy GCash deposits & localized support. Seamless access is key for growth!