
मसूरी। शहर के मसूरी पीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई व मसूरी छात्र संघ समर्थित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रवेश राणा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पवन को 42 मतों से मात देकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है।

आपको बता दे कि इस बार के चुनाव में एबीवीपी की तरफ से जीत के दावे किए जा रहे थे लेकिन एनएसयूआई और मसूरी छात्र संगठन के साथ साथ शहर कांग्रेस के युवा नेताओं ने चुनाव में पूरे ज़ोर शोर से अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए दम भरा हुआ था जिसके चलते वहां एनएसयूआई को अध्यक्ष पद पर जीत मिली है इसके बाद पूरे शहर में प्रवेश राणा की जीत का विजय जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वसीम खान मौजूद रहे।