
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रत्येक वर्ष दशहरे के मौके पर भव्य तरीके से परेड ग्राउंड में रावण और लंका दहन किया जाता है और इस आयोजन में लाखों लोग आते है और रावण, मेघनाद और कुंभकरण के साथ साथ लंका का दहन होते देखते है प्रत्येक वर्ष होने वाले इस आयोजन का लोग बेसब्री से इंतजार करते है।
बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के अध्यक्ष संतोख नागपाल ने पाशा के प्रश्न को जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष भव्य तरीके से ये आयोजन किया जाता है और पिछले साल 131 फिट का रावण का पुतला दहन किया गया था वहीं इस बार 121 फिट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा वहीं मेघनाद का 70 और कुंभकरण का 75 फिट के पुतले का दहन इस बार किया जाएगा।
आगे उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा 2 बजे अंसारी मार्ग से शुरू होकर कालिका माता मंदिर रोड से गोपीनाथ मंदिर में पूजा होने के लिए जाएगी वहां से पूजा के बाद शोभा यात्रा प्रस्थान करके परेड ग्राउंड पहुंचेगी।इस बार 80 हज़ार से एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है और इस आयोजन में प्रदेश में गवर्नर और सीएम भी मौजूद रहेंगे।
कल शाम सवा 5 बजे लंका दहन होगी इसके बाद साढ़े 5 से 6 के बीच मेघनाद और कुंभकरण का दहन किया जाएगा फ़िर 6 बजकर 5 मिनट पर रावण का दहन होगा इस बार परेड ग्राउंड में सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए है।