देहरादून। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा चल रही है और अब तक 47 लाख 76 हज़ार 949 लोगों ने चारो धामों के दर्शन किए है ये भी बता दे कि आज हेमकुंड साहिब के कपाट बंद हो जाएंगे।इसी बीच बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 14 लाख 62 हज़ार 119 पहुंच गया है जबकि अभी भी बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने में 1 महीने से ज्यादा का वक्त है 25 नवंबर को बाबा बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे वहीं पिछले साल 2024 में पूरे यात्रा काल में बाबा बद्रीनाथ धाम में 14 लाख 35 हजार 341 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे और अभी एक महीने से ज़्यादा समय बाकी है तो ये संख्या और रिकॉड बनाएगी।

हेमकुंड साहिब के आज होंगे कपाट बंद

आज दोपहर 2 बजे हेमकुंड साहिब के कपाट बंद हो जाएंगे इस साल अभी तक 2 लाख 74 हजार 441 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए है। पिछले दिनों हुई बर्फबारी से पूरा क्षेत्र बर्फ से ढक गया था वहीं लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर बंद हो जाएंगे हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की सभी तैयारियां पूरी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *