
देहरादून। आगामी दीपावली त्योहारों के दृष्टिगत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखंड, डॉक्टर आर राजेश कुमार तथा अपर आयुक्त ताजबर सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देहरादून के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु जनपद देहरादून में चेकिंग अभियान चलाया जिसके तहत आज सेलाकुई, विकासनगर आदि क्षेत्रों में संदिग्ध दूध एवं दुग्ध पदार्थ को वितरित कर रहे वाहनों की जॉच प्रातः 4.00 बजे की गयी।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विकासनगर संजय तिवारी ने बताया कि आज सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा जनपद देहरादून मनीष सयाना के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देहरादून की टीम वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम क्षेत्र देहरादून रमेश सिंह के साथ विकासनगर क्षेत्र में स्कूटी से अनहाइजेनिक स्थिति में वितरित कर रहे लगभग 60 किलो पनीर का नमूना लेकर नष्ट कराया गया तथा सेलाकुई मै होंडा सिटी वाहन UP 17 H 1400 से अनहाइजेनिक स्थिति में वितरित कर रहे लगभग 120 किलो पनीर का नमूना लेकर शेष पनीर को शीशम वाडा ट्रेचिंग ग्राउंड में नष्ट कराया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा जनपद देहरादून मनीष सिंह ने बताया कि दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत आज जनपद देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर दूध, पनीर, मिठाई आदि के 15 नमूने जॉच हेतु लिए गए सभी नमूने को जांच हेतु खाद्य विश्लेषणशाला भेज दिया गया, जॉच रिपोर्ट के अनुसार आवश्यक कारवाही की जाएगी।
