देहरादून। ख़बर की हेडिंग देखकर आप सब सोच रहे होंगे कि ये भी क्या कोई खबर की कुत्ता चोरी हो गया लेकिन आप समझिए कि दिवाली का तोहफा देने गई दो महिला नेत्रियों ने वहां से नेता जी का खूबसूरत डोगी बेबी ही गायब कर दिया। ख़बर देहरादून के यमुना कॉलोनी से है जहां उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों के आवास है वहीं एक नेताजी का आवास है और नेताजी को दिवाली का तोहफा देने के लिए दो महिला नेत्री गई हुई थी जबकि आवास पर नेताजी नहीं थी किसी काम से दिल्ली गए हुए थे।

नेताजी की पत्नी ने सम्मान से उनका तोहफा स्वीकार किया और उन्हें चाय शाय पिलाई जैसे ही नेताजी की पत्नी अन्दर से वापिस बाहर आई तो नेत्रियों के साथ साथ उनका खूबसूरत डोगी भी गायब था पूरे घर में तलाशने के बाद जब डोगी बेबी नहीं मिला तो आसपास के मंत्रियों के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कराए गए जिसमें डॉगी बेबी कार का सफ़र करके प्रस्थान कर रहे है ये सब देखकर नेताजी तो हैरान ही रह गए और सोचने लगे ये नेत्रियां तो तुरंत ही गिफ्ट देकर रिटर्न वापिस ले गई।

इसके बाद जब मामला सामने आया तो एक सीनियर नेता बीच में आए और नेत्रियों द्वारा नेता जी का कुत्ता वापिस भेज दिया गया लेकिन रातों रात ही नेता जी ने अपने डॉगी का सभी सामान पैक कर वापस डॉगी उस नेत्री के यहां भिजवा दिया नेताजी कहने लगे जब एक बार वो ले गए तो अब वहीं रखे उन्हें नहीं चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *