देहरादून। उत्तराखंड में राजीव प्रताप की मौत को लेकर एक बार फिर उनकी पत्नी,और पिता के साथ कई संगठनों ने देहरादून के गांधी पार्क पर धरना दिया जिसमें उन्होंने राजीव प्रताप की मौत की सीबीआई जांच साथ ही उनकी पत्नी को राज्य सरकार में नौकरी की मांग की।पत्रकार स्वर्गीय राजीव प्रताप के परिजन, उत्तरकाशी जनपद के लोग और कई सामाजिक संगठन रविवार को देहरादून के गांधी पार्क में धरने पर बैठे धरने का उद्देश्य राजीव प्रताप की मृत्यु की सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई जांच की मांग करना और उनकी सात माह की गर्भवती पत्नी को स्थायी रोजगार दिलाना था अधिवक्ता संदीप चमोली ने बताया कि मुख्यमंत्री ने परिजनों को वार्ता के लिए मुख्यमंत्री आवास बुलाया। इस दौरान परिजनों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में स्व. राजीव प्रताप की धर्मपत्नी मुस्कान, पिता मुरारी लाल, माताजी सोनिका देवी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजवान, अधिवक्ता संदीप चमोली, लक्ष्मण भंडारी, नंदलाल भारती, विकास कुमार और जयप्रकाश कोहली सहित कई लोग मौजूद रहे।

आपको बता दे कि उत्‍तरकाशी में पत्रकार राजीव प्रताप सिंह की डेडबॉडी मिली थी इसके बाद तरह तरह की बाते सामने आ रही थी उत्तराखंड के डीजीपी की ओर से एक जांच समिति का गठन किया था जिसके बाद इसकी जांच की गईं। जांच समिति के प्रमुख पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजीव ने हादसे से पहले पुलिस विभाग में कार्यरत अपने मित्र के साथ शराब पी थी गुरुवार शाम पत्रकारों से वार्ता में पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि राजीव की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच समिति का गठन किया गया था टीम ने राजीव की काल डिटेल और विभिन्न इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया इसमें पता चला कि 18 सितंबर की शाम करीब सात बजे राजीव को उसके मित्र हेड कांस्टेबल सोबन सिंह का फोन आया इसके बाद राजीव अपने कैमरामैन मनबीर कलूड़ा के साथ पुलिस लाइन की ओर गए रास्ते में शहीद स्मारक पर उन्हें सोबन मिला और वहां से तीनों कार से बाजार गए इसके बाद उन्होंने ज्ञानसू टैक्सी स्टैंड के नीचे पार्किंग में रात दस बजे तक शराब पी।

यहां से मनबीर पैदल अपने घर चला गया, जबकि राजीव व सोबन कार से फिर बाजार गए और वहां रात 11:22 तक एक होटल में शराब पी व खाना खाया होटल से निकलने के बाद राजीव सोबन की कार लेकर गंगोरी की तरफ निकल गया। तकनीकी रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना के वक्त कार चालू हालत में थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजीव की छाती व पेट में चोट और पसलियां टूटने की बात सामने आई, जो स्टेयरिंग के छाती व पेट में लगने से संभव है।

One thought on “पत्रकार राजीव प्रताप की पत्नी और कई संगठन ने देहरादून में दिया धरना, सीएम ने न्याय का दिलाया भरोसा!”
  1. Really cool post! Music creation is so accessible now, even for beginners. I’ve been checking out Sprunki – the Spanish focus is a neat twist on the Incredibox style, and it runs great on my tablet! Definitely worth a look.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *