देहरादून। राजधानी देहरादून से एक बड़ी लापरवाही की ख़बर सामने आई है जिसमें डॉक्टर्स द्वारा प्रसव के दौरान महिला के पेट में पट्टी का एक गोज छोड़ दिया गया जिसके कुछ महीने बाद महिला की मौत हो गई।

आपको बता दे कि देहरादून के लक्खीबाग की रहने वाली ज्योति पत्नी प्रज्वल जिसकी उम्र 26 वर्ष है उसकी डिलीवरी 29 जनवरी 2025 को देहरादून के मदर केयर सेंटर आराघर पर हुई थी जिसमें उनको बेटा पैदा हुआ उसके एक हफ्ते बाद से ही महिला के पेट में दर्द शुरू हो गया महिला के परिजनों के द्वारा मदर केयर सेंटर के डॉक्टर्स से सलाह ली गई ओर महिला के कई टेस्ट कराए गए लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई।

एक बार फिर बीस दिन पहले परिजनों ने महिला को मदर केयर सेंटर भर्ती कराया जहां से उनको ग्राफिक एरा अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां जांच के बाद चौंकाने वाली बात सामने आई महिला के पेट में बहुत बड़ी पट्टी का गोज था जिसके चलते महिला को भयंकर इन्फेक्शन हुआ और उसकी मौत हो गई इसके बाद महिला के परिजन मदर केयर सेंटर पहुंचे और वहां हंगामा शुरू कर दिया ख़बर लिखें जाने तक सीएमओ, पुलिस के अधिकारी अस्पताल में मौजूद है और अस्पताल प्रशासन से पूछताछ चल रही है। आपको बता दे कि महिला का पति प्रज्वल सहारनपुर चौक पर पंक्चर की दुकान चलाता है।

6 thoughts on “डॉक्टर्स की बड़ी लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा!”
  1. That’s a great point about responsible gaming – it’s so easy to lose track of time! I’ve been exploring creative outlets like Sprunki Incredibox, which is surprisingly engaging & a fun way to unwind – plus, it celebrates Spanish music! Definitely set limits though.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *