देहरादून। उत्तराखंड में 21 सितंबर को हुई uksssc की परीक्षा के दौरान पेपर लीक के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है भले ही राज्य सरकार द्वारा 21 सितंबर को हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द कर दिया हो लेकिन कांग्रेस के सरकार के आज भी सवाल है।कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रशासन एवं संगठन सूर्यकांत धस्माना का सरकार ओर बेरोजगार संघ के नेताओं को लेकर आक्रामक रूप दिखा।

मीडिया से बात करते हुए सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि uksssc के पेपर को सीएम के आदेश पर आयोग को निरस्त करना पड़ा लेकिन सरकार ने जो पेपर लीक की सीबीआई जांच कराने की बात कही थी वो अभी तक नहीं हुई इसके साथ साथ कांग्रेस की मांग थी कि uksssc आयोग के अध्यक्ष जी एस मर्तोलिया को पद से हटाया जाए वो भी सरकार नहीं कर पाई। साथ ही 8 दिन तक युवाओं ने जो धरना दिया उनकी जो मांगे थे उनके नेताओं ने उसका भी ध्यान नहीं दिया बल्कि सीएम का आभार ज़रूर व्यक्त किया। बेरोजगार संघ के युवाओ का नेतृत्व कर रहे नेताओं को भी बताना चाहिए कि क्या वो इस कार्यवाही से संतुष्ट है और पेपर लीक कैसे हुआ ये नहीं जानना चाहते। कांग्रेस इस बात पर अड़ी हुई है इसकी सीबीआई जांच हो ओर आयोग के अध्यक्ष को पद से हटाया जाए नहीं तो आगे कांग्रेस इसके लिए रणनीति बनाएगी।

One thought on “यूकेएसएसएससी की परीक्षा को लेकर सरकार और बेरोजगार संघ के नेताओं पर कांग्रेस आक्रामक!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *