
देहरादून। दून पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश घायल जबकि एक बदमाश जंगल में फरार हो गया फरार बदमाश की तलाश में जंगल में कांबिंग की है वहीं मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में लगी गोली है इसके बाद घायल बदमाशों को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी सीएससी चिकित्सालय डोईवाला भेजा गया,जहां दोनों बदमाशों को रेफर कर जौलीग्रांट हॉस्पिटल लाया गया इसकी सूचना मिलते ही देहरादून के एसएसपी अजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया साथ ही चिकित्सालय में जाकर अधिकारियों घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली।
आपको बता दे कि मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश दून चिकित्सालय के सामने हुई फायरिंग के हैं मुख्य अभियुक्त है इन बदमाशों के विरुद्ध कोतवाली नगर देहरादून में हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम है।बदमाशों से एक स्कूटी, दो तमंचे जिंदा राउंड व खोखा बरामद हुए है।
*घायल बदमाशों के नाम*
1. सोहेलखान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी EC रोड करनपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष
2. शानू पुत्र नौशाद निवासी चावला चौक नालापानी रोड करनपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष

Really insightful article! Understanding basic strategy is key, and seeing how platforms like superking ph online casino integrate secure deposits (like GCash!) makes learning even easier. Great read!