देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पूर्व घोषित प्रदेश स्तरीय रैली में राज्य के प्रत्येक जिले से अधिकांश आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने बढ़ चढ़कर हजारों की संख्या में भाग लिया, एवं सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया परेड ग्राउंड में एकत्रित हुई, यहां से सभी कार्यकत्रिया शांतिपूर्वक अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाती हुई सचिवालय की तरफ चली ही थी कि पुलिस ने सभी को रोकने का प्रयास किया , जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ पुलिस की धक्का मुक्की भी हुई।

आपको बता दे कि जोश से भारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पुलिस को चकमा देकर आगे बढ़ गई लेकिन पुलिस ने सचिवालय पहुंचने से पहले ही बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया, लेकिन आंदोलन रथ कार्यत्रियों ने बैरिकेटिंग को हिला डाला और सरकार व शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व पुलिस के साथ संघर्ष के बाद वहीं धरने पर बैठ गई।

3 बजे तक धरना चलने के बाद वहां मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कोऑर्डिनेटर मुख्यमंत्री हरीश कोठारी पहुंचे, उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री जी तक पहुंच जाएगा एवं 12 नवंबर 2025 को मुख्यमंत्री से हमारे उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता कराई जाएगी और उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया की वार्ता के समय ज्ञापन में जो आपकी मांगे हैं उन पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

इस पर संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने मुख्यमंत्री के कोऑर्डिनेटर को स्पष्ट किया कि हमारी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिए जाने तक हमारा कार्य बहिष्कार जारी रहेगा और आंदोलन और भी उग्र तरीके से जारी रहेगा उन्होंने कहा कि यदि वार्ता के दौरान हमारी मांगे नहीं मांगी गई तो सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ तैयार है और कार्यकतरियों के हित में संघ मजबूती से जन आंदोलन करेगा।

2 thoughts on “उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का विभिन्न मांगों को लेकर सचिवालय कूच!”
  1. R7bet7, now that’s a catchy name. Gave their live betting a try and it was pretty engaging. Good selection of games and the stream quality was nice and clear. Withdrawals took a little longer than I expected, but hey, they eventually came through. Worth checking out for the live betting action: r7bet7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *