देहरादून। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, देहरादून के कक्षा 9 के मेधावी छात्र नकुल ने भारतीय गणित ओलंपियाड (IOQM – Indian Olympiad Qualifier in Mathematics level-1) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय तथा अभिभावकों को गौरवान्वित करने का काम किया है।

इसको लेकर विद्यालय की प्रधानाचार्या , शिक्षकों एवं प्रबंधन ने छात्र नकुल को उसकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

स्कूल की प्राचार्य पदमा भंडारी ने कहा कि यह सफलता विद्यालय में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत का परिणाम है उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी विद्यालय की छात्रा विदिशा पंत ने IOQM परीक्षा में सफलता प्राप्त कर श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल का नाम रोशन किया था लगातार दो वर्षों से विद्यालय के विद्यार्थियों की यह शानदार उपलब्धि संस्था के समर्पित शिक्षकों और विद्यार्थियों के अनुशासित प्रयासों का प्रमाण है। विद्यालय परिवार ने नकुल तथा सभी विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत और लगन से अध्ययन कर विद्यालय और देश का नाम ऊँचा करने के लिए प्रेरित किया।

2 thoughts on “भारतीय गणित ओलंपियाड में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के छात्र ने सफलता पाकर स्कूल और परिवार का किया नाम रोशन!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *