
देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में काबिल डॉक्टर्स के चलते भारी संख्या में लोग पहुंच रहे है क्योंकि ओपीडी में अच्छे अच्छे अनुभव वाले डॉक्टर्स बैठे है जिनसे मरीजों को लाभ पहुंच रहा है अस्पताल में सुविधाओं के चलते लोग दून में अपना उपचार कराने आते है आज की अगर बात करे तो 3 नवंबर को दून की ओपीडी में 2346 लोग दवाई लेने के लिए पहुंचे जिनमें 2000 नए मरीज़ बाकी 346 मरीज़ दोबारा दिखाने आए थे ये जानकारी दून अस्पताल की ओपीडी और बिलिंग इंचार्ज विनोद नैनवाल ने दी।
आपको बता दे कि दून अस्पताल की ओपीडी में आज मेडिसिन विभाग में 418 नए मरीज़ आए जबकि 56 लोग दोबारा दिखाने आए थे जिससे आज 474 लोगों ने आज मेडिसिन विभाग में डॉक्टर्स को दिखाया। मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कुमार जी कौल ने कहा कि मरीजों की संख्या में इजाफा है और सभी को बहुत अच्छी तरीके से देखा जाता है सभी डॉक्टर्स अनुभवी है जिसका लाभ मरीजों को मिल रहा है।
वही आर्थो में आज 247 नए ओर 38 पुराने मरीज़ आए इसके साथ ही पीडिया में 109 नए जबकि 18 पुराने मरीज़ आए। वहीं नेत्र विभाग की ओपीडी में 88 नए जबकि 8 पुराने मरीज़ दिखाने पहुंचे। डेंटिस्ट ओपीडी में आज 75 नए व 8 पुराने मरीज़ पहुंचे। वहीं सर्जरी ओपीडी में 107 नए मरीज़ और 19 पुराने मरीज़ पहुंचे। टीबी और चेस्ट की बात करे तो 62 नए जबकि 14 पुराने मरीज़ यहां दवा लेने पहुंचे। इसके साथ ही कैंसर की ओपीडी में 4 नए जबकि 1 पुराना मरीज पहुंचा वही कार्डियो में 19 नए जबकि 2 पुराने मरीज़ अपने को दिखाने आए।
ओपीडी की संख्या में इजाफे के चलते अस्पताल प्रशासन ने भी पूरे इन्तेज़ाम किए हुए है डॉक्टर्स को समय पर आने के लिए भी सख्ती से कहा जा चुका है दून ओपीडी में दूसरे प्रदेश के लोग भी भारी संख्या में इलाज के लिए आ रहे है।

Spotted Manclubtai. The design is pretty slick. Seems like they’re going for a high-roller kinda vibe. I’m in! Give it a look-see: manclubtai
Alright, listen up! Jogodotigrinho777… I’ve spun a few reels there. It’s got that tiger theme going on – can’t miss it! Honestly, it’s a bit hit-or-miss for me, but when it hits, it *hits*. Check it out with your own eyes: jogodotigrinho777