देहरादून। कोतवाली पटेलनगर के पित्थूवाला क्षेत्र में गैस रिसाव से आम लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने संबंधित एजेंसी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है।

आपको बता दे कि पिथुवला क्षेत्र के बांके बिहारी फिलिंग स्टेशन के पास आशु सप्लायर द्वारा अपनी निजी भूखंड पर खुदाई के कार्य के दौरान गेल गैस लिमिटेड की गैस लाइन क्षतिग्रस्त करने तथा मौके पर गैस रिसाव की घटना होने से अफरा तफरी का माहौल बनने तथा पास ही स्थित पैट्रोल पम्प के साथ-साथ आमजन की सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न होने के सम्बन्ध में गेल गैस लिमिटेड द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र एसएसपी देहरादून को दिया गया था, जिसमें खुदाई का कार्य करने वाली एजेंसी द्वारा कार्य से सम्बन्धित कोई भी सूचना गेल गैस लिमिटेड को न दिये जाने से सम्बन्धित तथ्य व लापरवाहीपूर्वक कार्य द्वारा आमजन के जीवन को संकट उत्पन्न होने सम्बन्धित तथ्य भी अंकित किये गये थे।

प्रकरण की गम्भीरता व आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा लोगो का जीवन खतरे में डालने पर तत्काल संबंधित एजेंसी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए, जिस पर गेल गैस लिमिटेड द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र पर सम्बन्धित एजेंसी के विरूद्ध मु0अ0सं0- 592/25 धारा: 287, 324(5) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग की जांच में आशु सप्लायर्स द्वारा बिना लोक निर्माण विभाग की अनुमति के अपने भूखण्ड में रोड कटिंग का कार्य करने तथा अनाधिकृत रूप से सडक की ओर अतिरिक्त खुदाई करते हुए गेल गैस लिमिटेड की पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त करते हुए आमजन के जीवन को खतरे में डालना प्रकाश में आया है। अभियोग में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

3 thoughts on “गैस रिसाव की घटना को लेकर देहरादून एसएसपी का सख़्त एक्शन, एजेंसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज!”
  1. Alright, VN folks! vk88vn seems like it caters well to us. Good range of games and a decent welcome bonus. The customer service was also pretty sharp when I had a question. Worth a try: vk88vn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *