देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 9 नवम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एफ आर आई में कार्यक्रम प्रस्तावित है अगर आप इस कार्यक्रम में जा रहे है तो ये ख़बर आपके लिए बहुत अहम है क्योंकि आपको इन बातों का ख्याल रखना होगा।

आपको बता दे कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना के रजत जयंती समारोह के अवसर पर एफआरआई में आयोजित होने वाले वीवीआईपी कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल में बैग/झोला, पानी की बोतल, ज्वलनशील पदार्थ, लाइटर व अन्य सामान ले जाना प्रतिबन्धित किया गया है।

अतः कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले आम जन से अनुरोध है कि ऐसी किसी भी वस्तु को अपने साथ कार्यक्रम स्थल में न लाये, ऐसी किसी भी वस्तु के साथ किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

4 thoughts on “राज्य स्थापना दिवस के मौके पर वीवीआईपी कार्यक्रम में इन चीजों को ले जाने पर रहेगा पूरी तरह से बैन!”
  1. Taya999… hmmm, pretty decent casino. What I like? The bonuses are actually useful. Could improve the loading times maybe, but overall, I’m happy with my time there. Give it a whirl: taya999

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *