देहरादून। एसएसपी देहरादून अजय सिंह की अद्धितीय नेतृत्व क्षमता व अचूक रणनीति का असर एक बार फिर देखने को मिला जिसको देखकर सब यही कह रहे ही कि कप्तान हो तो ऐसा। आपको बता दे कि विगत 09 दिनों के अंतराल में दून पुलिस ने विधानसभा के विशेष सत्र के साथ – साथ महामहिम राष्ट्रपति भारत, प्रधानमंत्री भारत सरकार के भ्रमण कार्यक्रम व रजत जयंती रैतिक परेड जैसे बड़े आयोजनों को सकुशल रूप से सम्पन्न कराया गया।

उत्तराखंड राज्य के 25 वे स्थापना दिवस के अवसर पर एफआरआई में आयोजित रजत जयंती समारोह के दौरान माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु विभिन्न जनपदों तथा राज्यो से 2800 से अधिक बसों तथा 1200 से अधिक अन्य छोटे बड़े चौपहिया वाहनो से लगभग 01 लाख व्यक्ति देहरादून पहुँचे थे, इतनी बड़ी संख्या में लोगों तथा उन्हें लेकर जनपद में आने वाले वाहनों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाना तथा कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत उन्हें सकुशल एवं व्यवस्थित रूप से गंतव्य को रवाना करना एक बड़ी चुनौती थी, जिसे एसएसपी दून के नेतृत्व में दून पुलिस द्वारा पूर्ण कार्य कुशलता के साथ सम्पादित किया गया।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा/ यातायात व्यवस्था हेतु बनाई गई कुशल रणनीति का परिणाम धरातल पर दिखाई दिया, जिससे इतनी बड़ी संख्या में लोगों तथा वाहनों के जनपद में आगमन के उपरांत भी मुख्य मार्गो पर न तो यातायात के दबाव का असर देखने को मिला और न ही कही जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।

5 thoughts on “वाह जी वाह एसएसपी हो तो ऐसा,दून एसएसपी की अद्धितीय नेतृत्व क्षमता व अचूक रणनीति का फिर दिखा असर!”
  1. Smart bankroll management is key, especially with competitive platforms! Seeing the focus on tournaments at no1jl games is interesting – leaderboard play adds another layer of strategy. Quick registration sounds good too!

  2. It’s fascinating how quickly iGaming platforms like Jiliki have grown in Asia! The focus on mobile – that jiliki slot app is key – mirrors the region’s tech habits. High-volatility games clearly resonate with players, driving engagement and growth.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *