देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति से हुई स्नैचिंग की घटना को गंभीरता से देखते हुए कठोर कार्यवाही के निर्देश देकर कोतवाली विकासनगर पर पुलिस टीम गठित की गई जिसपर कोतवाली विकासनगर द्वारा घटना में शामिल दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया हैं।

आपको बता दे कि भगत सिंह निवासी ग्राम उभरेऊ, थाना कालसी, जिला देहरादून ने थाना विकासनगर पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक -04/11/2025 को वह अपने गावं से विकासनगर मण्डी में अदरख बेचने आये थे, वापस जाते समय विकासनगर पेट्रोल पंप वाली गली में 02 युवक उनकी जेब मे रखे पैसे छीन कर मौके से फरार हो गये।

प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा 304(2) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्ध की फुटेज से अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया तथा पूर्व में इस प्रकार की घटनाओ में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से दिनांक -14/11/2025 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दोनो अभियुक्तों सोहेल पुत्र सईद उर्फ लाखन तथा आवेश पुत्र सईद उर्फ लाखन को बकरी फार्म विकासनगर से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में छीनी गई नगदी, वादी का आधार कार्ड व पर्स बरामद हुआ।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वो दोनो सगे भाई है तथा नशे के आदी छवि। नशे की पूर्ति के लिए उनके द्वारा बाजार में महिला, वृद्धों एवं भोले-भाले लोगों की रैकी कर मौका मिलने पर उनके साथ छिनौती की घटना को अंजाम दिया जाता है।

पुलिस टीम :-

* 1- अ0उ0नि0 नौशाद अंसारी 2- कानि0 सुरेन्द्र तोमर 3- कानि0 रितिक कण्डारी

3 thoughts on “एसएसपी दून की सख्ती का फ़िर दिखा असर, बुजुर्ग व्यक्ति से स्नेचिंग की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा!”
  1. E aí, galera! Tou usando a bet10br1 e tô achando show! As odds são boas e o site é super fácil de usar. Já fiz uns saques e chegou tudo certinho. Recomendo pra quem tá começando a apostar!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *