आदिल पाशा । देहरादून में रविवार को उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के स्वागत कार्यक्रम के दौरान पार्टी की अंदरूनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई कार्यक्रम में जैसे ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे, उनके कार्यकर्ता ज़ोर-शोर से नारे लगाने लगे- “प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसा हो? प्रीतम सिंह जैसा हो!”इन नारों ने पलभर में कार्यक्रम का माहौल बदल दिया।

जहाँ एक तरफ़ कांग्रेस नेतृत्व नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ एकता और संगठन मज़बूत करने का संदेश देना चाहता था, वहीं दूसरी ओर यह नारे स्पष्ट संकेत दे रहे थे कि कांग्रेस का हर बड़ा नेता खुद को भावी मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित करने में लगा हुआ है।

नए अध्यक्ष की ताजपोशी वाले कार्यक्रम में ही इस तरह की नारेबाज़ी होना यह दिखाता है कि कांग्रेस में गुटबाज़ी किस हद तक बढ़ चुकी है नेतृत्व परिवर्तन के बावजूद पार्टी के वरिष्ठ चेहरे अपने-अपने खेमे को मज़बूत करने और खुद को मुख्यमंत्री की दौड़ में आगे दिखाने के अवसर नहीं छोड़ रहे।

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो कांग्रेस ने हाल ही में बिहार चुनावों में मिली शिकस्त से भी कोई सबक नहीं लिया है बिहार में नेतृत्वहीनता, अंदरूनी गुटों और असंगठित प्रचार के कारण पार्टी बुरी तरह किनारे लग गई और वही तस्वीर अब उत्तराखंड में भी उभरने लगी है।

राज्य की जनता एक मजबूत विपक्ष की उम्मीद करती है जो जनता के मुद्दों पर आवाज़ उठाए लेकिन कांग्रेस के नेता जनता से ज़्यादा अपनी कुर्सी के सपने देखते दिख रहे हैं। जिस समय पार्टी को 2027 की तैयारी में जुटकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमीनी मुद्दों पर लड़ना चाहिए, उसी समय नेता आपस में “कौन मुख्यमंत्री बनेगा” की होड़ में उलझे हुए हैं।

2 thoughts on “देहरादून में कांग्रेस संगठन का स्वागत कार्यक्रम बना शक्ति प्रदर्शन,नारेबाज़ी ने खोल दी पार्टी की गुटबाज़ी की पोल!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *