
हरिद्वार। उत्तराखंड में पर्वतीय मैदानी एकता समिति का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है मंच की तरफ से रविवार को हरिद्वार में एकता संदेश यात्रा निकाली गई जिसमें लोगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा और चारों तरफ़ से पर्वतीय मैदानी एकता समिति के नारों से हरिद्वार गूंज उठा।
पर्वतीय मैदानी एकता समिति के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि समिति लगातार एकता का संदेश दे रहा है और मंच का लक्ष्य पूरे प्रदेश के लोगो को आपस में जोड़ना है आज के समय में जो लोग पर्वतीय और मैदान के बीच में खाई खोदने का काम कर रहे है हमारा एकता का मंच ऐसे लोगो को करारा जवाब देगा और पर्वतीय और मैदानी लोगो को एक सूत्र में पिरोना का काम करेगा जिसकी शुरुआत बहुत अच्छे तरीके से हो गई है आज पर्वतीय और मैदानी दोनों क्षेत्रों में लोग समिति के साथ जुड़ रहे है और पूरे प्रदेश में एकता का संदेश जा रहा है। हरिद्वार में भारी संख्या में लोगों ने एकता संदेश यात्रा में भाग लिया है जिसके लिए वो हरिद्वार की जनता का आभार प्रकट करते है।
वही लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि पर्वतीय मैदानी एकता समिति ने बहुत कम समय में लोगों के दिल में जगह बना ली है हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोग मंच से जुड़ रहे है समिति का उद्देश्य साफ़ है कि पर्वतीय और मैदानी सभी को साथ लेकर चलना है और पूरा प्रदेश एक है यहां के लोग एक है जो भी बांटने की बात करेगा उसे पर्वतीय मैदानी एकता समिति और प्रदेश की जनता सबक सिखाने का काम करेगी। हरिद्वार में संदेश यात्रा में किरण सिंह, राजेंद्र, अनीता तिवारी, सुरेंद्र ठाकुर, पवन ठाकुर, व अरूणा शर्मा के साथ हजारों लोग शामिल रहे।

Need to login to Superbet? Headed to Superbetentrar to get started! Hopefully the process is quick so I can get to the good stuff. Quick access here: superbetentrar
Alright, JLSLOT41, listen up. Not gonna lie, graphics are a bit basic, but the gameplay is tight! I’ve been winning consistently (knock on wood!). Not a bad place to try your luck! jlslot41